कैथल (रमन सैनी), पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के छात्र संघ चुनाव में रिकॉर्ड मतो से जनरल सेक्रेटरी के पद पर विजय हुए इनसो के दीपक गोयत को आज हरियाणा सरकार में मंत्री अनूप धानक ने यूनिव र्सिटी कैंपस में जाकर पदभार ग्रहण करवाया और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी ।
इस मौक़े पर अनिल ढुल, रजत नैन, पूर्व सेक्रेटरी प्रवेश बिश्नोई, कश्मीर राणा, संजय सिंह विशेष ढाका, अनंत कौस्तुब, अनिरुद्ध मालहान, नमन बिश्नोई, उत्तम चौधरी, अभिषेक गोयत व अन्य साथी भी मौजूद रहे ।
Leave a Reply