2000 रुपये को नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ी, RBI ने 7 अक्टूबर तक का दिया समय

September 30, 2023 293 0 0


कैथल (रमन सैनी) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ा दी है। आप इसे अब 7 अक्टूबर तक बदल सकेंगे। रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लेते हुए लोगों को राहत दी है। इससे पहले 2000 रुपये के नोट बदलने या फिर जमा करने की डेडलाइन 30 सितंबर यानी आज ही खत्म ह रही थी। आरबीआई ने इसे बढ़ाते हुए एक और हफ्ते का वक्त दिया है। आरबीआई के फैसले के बाद अब आप 7 अक्टूबर 2023 तक बैंकों में जाकर 2000 रुपये के नोट को बदल या जमा कर सकेंगे।
नोट बदलने के लिए एक सप्ताह का मिला अतिरिक्त समय
ये उन लोगों के लिए बड़ी राहत हैं, जो अब तक दो हजार के नोटों को नहीं बदल सकें है। इससे अब लोगों को नोटों को बदलने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है। आरबीआई ने इससे जुड़ा सर्कुलर जारी कर दिया है। आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक अगर आप 7 अक्टूबर 2023 के बाद भी नोट नहीं बदल पाएं तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है । आप उन बचे नोटों को आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालय से जाकर बदल सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप एक बार में 20 हजार से ज़्यादा के नोट नहीं बदले पाएंगे। ऐसे में किसी भी परेशानी से बचने के लिए डेडलाइन खत्म होने से पहले ही इसे बैंक जाकर बदल लें या जमा कर लें।

Tags: 2000 rupee note bandi, Deadline for exchanging Rs 2000 notes extended, RBI, RBI gives time till October 7 Categories: कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!