पंजाब की सीमा पर मिला चीका ( कैथल ) की युवती का शव, एक दिन पहले हुई थी लापता

November 2, 2023 1831 0 -3


KAITHAL BREAKING TV: चीका शहर की एक युवती का मर्डर करके उसका शव नजदीक लगती पंजाब सीमा में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने कल देर रात ही उक्त लड़की की गुमशुदगी की चीका थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और सुबह पंजाब की नवा गांव पुलिस चौकी के अधिकारियों को उनकी सीमा में एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद डी.एस.पी. मुख्यालय कैथल उमेद सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर पंजाब पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे और आम सहमति से यह केस चीका थाने के हवाले कर दिया गया, जिसके चलते चीका पुलिस ने मर्डर से जुड़े तथ्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल भेज दिया। मृतका के परिजनों ने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम हत्यारोपियों के रूप में लिए हैं जिनके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों द्वारा कुछ समय पहले भी एक व्यक्ति के खिलाफ उनकी बेटी को परेशान करने का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें एक युवक फिलहाल जेल में है और अब उक्त युवती के परिजनों ने जेल में बंद युवक के अन्य परिजनों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है।

पंजाब पुलिस के हाथ लगी वीडियो
इस बीच पंजाब पुलिस के हाथ एक वीडियो भी लगी है, जिससे हत्यारों का सुराग लगाने में जांच अधिकारियों को काफी सहायता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह वीडियो कहां से आई और किसने बनाई, फिलहाल पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सब जांच का विषय है। वहीं डी.एस.पी. उमेद सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है और जल्द ही हत्या का पटाक्षेप कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Tags: #HARYANA POLICE, cheeka girl murder case, cheeka kaithal murder case, Dead body of a girl from Cheeka (Kaithal) found on the border of Punjab, dsp umed singh kaithal, kaithal girl murder case, punjab police, she had gone missing a day before. Categories: guhla cheeka, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!