कैथल, 23 जून, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के प्रधान एवं डीसी जगदीश शर्मा ने हरियाणा रैडक्रॉस सोसायटी की ब्लड डोनेशन सब कमेटी के सदस्य गोपाल भटट की अगुवाई में लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में जिला रैडक्रोस सोसायटी की आजीवन सदस्यता लेने वाले व्यक्तियों को आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
डीसी जगदीश शर्मा ने गोपाल भट्ट को भारतीय रैडक्रोस सोसायटी की बल्ड डोनेशन सब कमेटी का सदस्य बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रोस सोसायटी का सामाजिक कार्यों और पुनीत कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आम जन की सेवा करना सोसायटी का लक्ष्य है, जिससे रैडक्रोस सोसायटी की आजीवन सदस्यता लेने वाले व्यक्तियों को पुण्य के कार्य करने के और अधिक अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा स्वैच्छिक संस्थाएं रैडक्रोस सोसायटी के आजीवन सदस्य बनकर सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लें। इससे जन कल्याण के कार्यक्रमों को और अधिक बढ़ावा मिलेंगे।
जिला रैडक्रोस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने कहा कि डीसी जगदीश शर्मा के मार्गदर्शन और ब्लड डोनेशन सब कमेटी के सदस्य गोपाल भट्ट के सहयोग से सोसायटी को किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त मुहैया करवाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नही करना पडे़गा। इस मौके पर संजय, धनंजय, वीरभान जैन, शमशेर सिंह खरक पाण्डवा, संजीव शर्मा, गौरव बरोट, अमित मुन्दडी तथा सुखविन्द्र आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply