जाखौली किच्छाना रोड़ पर हुई बस दुर्घटना को लेकर डीसी ने लिया कड़ा संज्ञान

February 26, 2025 892 0 0


PWD विभाग को दिए सड़को पर आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश
-पीडब्ल्यूडी विभाग जिला में स्थित मेन रोड़, लिंक रोड़ की बर्म तुरंत करे दुरूस्त, निर्माणधीन सडकों को जल्द  करे पूरा : डी.सी. प्रीति
कैथल, 26 फरवरी (रमन सैनी)। गत 24 फरवरी को जाखौली किच्छाना रोड़ पर हरियाणा राज्य परिवहन निगम की बस सड़क से नीचे उतरने के हादसे पर डीसी प्रीति ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसी रूट पर लगभग 20 दिन पूर्व भी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। इन दोनों  घटनाओं के दृष्टिगत डीसी प्रीति ने पीडब्ल्यूडी विभाग को उनकी सडकों पर आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश हैँ।

DC Preeti

कैथल डी.सी.

डीसी प्रीति ने इस मामले में उपमण्डल अधिकारी (ना०), कैथल की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है , जिसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी बतौर सदस्य शामिल किए गए है। कमेटी द्वारा की गई जांच में पाया गया कि इस हादसे का कारण बस का टायर पक्की सड़क से बर्म में उतर जाना था। अतः जनहित को मध्यनजर रखते हुए और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनर्रावति ना हो, इसके दृष्टिगत पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए हैं कि जिला कैथल में स्थित मेन रोड़, लिंक रोड़ जहां पर बर्म ठीक नहीं है, उनको तुरन्त दुरूस्त करवाया जाए और जिस सड़क का कार्य निर्माणधीन / प्रगति पर है, उसको शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही बारे रिपोर्ट 15 दिन के अन्दर अन्दर उपायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।


Tags: DC took strict cognizance of the bus accident on Jakhauli Kichhana Road Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!