DC Kaithal डॉ. विवेक भारती ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

August 27, 2024 71 0 0


कैथल, 27 अगस्त । डीसी डॉ. विवेक भारती ने मंगलवार को सुबह लघु सचिवालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों में हाजरी रजिस्टर, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करें। कार्यालय में समय पर आकर आमजन की समस्याओं का समाधान करें।

          डीसी ने उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, खजाना कार्यालय, एडीसी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, निर्वाचन कार्यालय, डीईटीसी कार्यालय, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला विकास एवं पंचायत, सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया।

          डीसी ने कहा कि लघु सचिवालय में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। सभी कर्मचारी अपनी सीट पर बैठना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें। अगर किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की शिकायत आई तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!