खामियों पर सेंटर इंचार्ज व गैर हाजिर मिलने पर दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
रिकॉर्ड के साथ इंचार्ज को किया डीसी कार्यालय में तलब
रमन सैनी, रिपोर्ट
कैथल। डीसी प्रीति ने बुधवार सायं थाना सदर के निकट स्थित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। जहां रिकॉर्ड रखने में खामियों सहित अन्य कारणों के चलते सेंटर इंचार्ज व गैर हाजिर मिलने पर दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही डीसी ने इंचार्ज को रिकॉड सहित डीसी कार्यालय में तलब किया।
dc one stop center
डीसी प्रीति बुधवार सायं थाना सदर के निकट बनाए गए वन स्टॉप सेेंटर में पहुंचीं। जहां डीसी ने सबसे पहले स्टॉफ कक्ष, जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों के रहने के कमरे, रसोई सहित अन्य कमरों का निरीक्षण किया। इसके बाद डीसी ने हाजिरी रजिस्टर, मूवमेंट रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर सहित यहां आने वाली महिलाओं व बच्चों से संबंधित रिकॉड का निरीक्षण किया। महिला थाना में अतिरिक्त कार्यभार संभाल रही सेंटर प्रभारी सुनीता शर्मा को मौके पर बुलाया। डीसी ने स्टॉफ की संख्या सहित स्टॉक रजिस्टर के बारे में जानकारी मांगी। रिकॉर्ड दुरुस्त रखने में कई तरह की खामियां मिलीं। जिस पर डीसी ने सेंटर प्रभारी सुनीता शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद स्टॉफ कर्मियों के अलावा अन्य स्टॉफ की जानकारी हासिल की। जिसमें पता चला कि मौके पर दो कर्मचारी गैर हाजिर हैं।
वन स्टॉप सेंटर का औचक निरक्षण करते हुए DC प्रीति
डीसी ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। डीसी ने यहां आने वाली महिलाओं व बच्चों के लिए भोजन से लेकर अन्य सुविधाओं की जानकारी हासिल की।
डीसी ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर एक महत्वपूर्ण आश्रयस्थल है। यहां जरूरत पडऩे पर विभिन्न केसों में जरूरतमंद महिलाएं व 12 साल तक के बच्चे अधिकतम पांच दिन तक रह सकते हैं। यहां आने वाली महिलाओं व बच्चों को सभी मूलभूत सुविधाएं नियमानुसार उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। डीसी ने कहा कि सुरक्षा कर्मचारी सेंटर के बाहर ड्यूटी देंगे। इसके अलावा यदि किसी तरह की कोई समस्या है तो उस बारे में उन्हें अवगत करवाएं।
Leave a Reply