कैथल (रमन सैनी) डीसी प्रशांत पंवार व एसपी उपासना ने सांपन खेड़ी में बनने वाले भगवान परशुराम राजकीय मैडिकल कॉलेज स्थल का दौरा किया। डीसी ने कहा कि 16 अक्तूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल मैडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे और इसी स्थान पर जन संवाद भी करेंगे।
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 16 अक्तूबर को सुबह 9 बजे महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचेगे। इसके बाद 10:40 बजे सांपन खेड़ी में भगवान परशुराम राजकीय मैडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे और इसी स्थान पर 11 बजे जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय रहते पूरा करें।
सभी संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित जो भी कार्य हैं, उसे निर्धारित समय और मापदंडोनुसार पूरा करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। एसपी उपासना ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जिला में दौरे के दृष्टिगत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे।
Leave a Reply