कैथल 19 सितंबर () एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार संपत्ति विरुद्ध चोरों पर शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 पुलिस के एचसी मनीष कुमार की टीम द्वारा खेतों से डी.ए.पी. खाद व अन्य कृषि उपकरण करने के मामले की जांच करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान विक्की, जसप्रीत उर्फ जोली व संदीप तीनो निवासी रंगरुटी खेडा जिला करनाल तथा रविंद्र उर्फ बिंदर निवासी सैर जिला कैथल के रूप में हुई। प्रवक्ता ने बताया कि सैर निवासी जंगीर सिंह की शिकायत अनुसार वह उसके खेत में बने मकान में ट्रैक्टर ट्राली व सभी कृषि उपकरण समेत खाद व दवाइयां रखता है। 22-23 अगस्त की रात को अज्ञात व्यक्ति गेट के पिलर को तोड कर डीएपी खाद के 40 कट्टे, ट्राली, कल्टीवेटर, सुहागा व स्प्रे पंप सहित अन्य उपकरण चोरी करके ले गए थे। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। सभी आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से चारों आरोपियों का चोरीशुदा सामान की बरामदगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
श्रीमान जी फोटो नं. 1 चारों आरोपी सलंग्न है।
Leave a Reply