KBC में Amitabh Bachchan के सवालों का जवाब देगी डबवाली की बेटी

September 11, 2023 110 0 0


कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी तहसीलदार इशिता, इशिता कालका में तहसीलदार के पद पर तैनात विवेक गोयल की पत्नी है। 12 सितंबर को एपिसोड प्रसारित होगा। इशिता की प्रारंभिक शिक्षा बाल मंदिर स्कूल में हुई।

कैथल (रमन), सिरसा के डबवाली की बेटी इशिता ने कभी बचपन में सपना देखा था कि कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में विख्यात फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के समक्ष हॉट सीट पर बैठूंगी। इशिता का सपना 12 सितंबर को पूरा होने जा रहा है। सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले केबीसी में रात्रि 9.30 बजे इशिता अभिनेता अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगी।

अमिताभ बच्चन हैं इशिता के पसंदीदा अभिनेता

अमिताभ बच्चन इशिता के पसंदीदा अभिनेता भी हैं। जींद निवासी विवेक गोयल के साथ उसकी शादी हुई है। विवेक मौजूदा समय में कालका (शिमला) में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। इशिता के पिता सुशील मित्तल इनकम टैक्स अधिवक्ता हैं, जबकि माता आराधना बाल मंदिर स्कूल में हिंदी व संस्कृत की प्राध्यापिका हैं। इशिता की प्रारंभिक शिक्षा बाल मंदिर स्कूल में हुई।

अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर अपना आईक्यू टेस्ट जांचना चाहती है इशिता

गुरुनानक कॉलेज किलियांवाली से बीकॉम उत्तीर्ण करने के बाद इशिता ने सीएस की डिग्री नई दिल्ली से प्राप्त की। छोटा भाई सीए है और गुरुग्राम में जॉब करता है। पिता सुशील मित्तल व माता आराधना मित्तल ने बताया कि उनकी बिटिया पुरस्कार राशि जीतने नहीं, बल्कि अपने बचपन का सपना पूरा करने के लिए गई है। वह केबीसी के एंकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर अपना आईक्यू टेस्ट जांचना चाहती है। या यूं कहें कि अपनी काबिलियत को सिद्ध करना चाहती है।

कई माह से चली प्रक्रिया

सुशील मित्तल के मुताबिक उनकी बेटी बचपन से ही कुशाग्र है। उसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेना अच्छा लगता है। अप्रैल-मई में उसने केबीसी के लिए आवेदन किया था। इसके बाद उसे केबीसी से कॉल आई। तीन सवाल पूछे गए, उसने जवाब दे दिया, कुछ दिनों बाद एक बार फिर कॉल आई। इस बार जवाब देने की समयावधि मात्र 30 सेकेंड ही थी। उनकी बेटी ने स्वयं को प्रमाणित किया है। इस प्रक्रिया के कई चरणों से गुजरने के बाद आखिरकार केबीसी की टीम शहर डबवाली पहुंची और लगभग आठ घंटों में उस टीम ने उनके घर और शहर के गोल बाजार, गांधी चौक सहित कई सार्वजनिक स्थानों को अपने कैमरों में कैद किया।


Tags: amitabh Bachchan, Dabwali's daughter will answer Amitabh Bachchan's questions in KBC, kbc, kon banega crorepati, sirsa ke beti Categories: panchkula, sirsa, कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!