कैथल (रमन सैनी) एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में स्कूल आफ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन एवं स्कूल का फिजिकल एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय फैकेल्टी एवं कैथल मीडिया कर्मियों के बीच में एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया गया । यह मैच मीडिया इलेवन कैथल एवं विश्वविद्यालय इलेवन के बीच हुआ, जिसमें मीडिया इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 औवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए और इसके जवाब में विश्वविद्यालय इलेवन की टीम ने 15.2 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बना कर मैच जीत लिया ।
मैच में मैन ऑफ द मैच डॉक्टर सोनू रहे ,बेस्ट बॉलर बलजीत सिंह चहल रहे । मीडिया इलेवन की तरफ से बल्लेबाज मुकेश कुमार ने सबसे सर्वाधिक 61 रनों का योगदान दिया बल्लेबाज धर्मेंद्र ने 48 रन 33 गेंद पर बनाए मुकेश एवं धर्मेंद्र दोनों ही खिलाड़ियों ने बोलिंग में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट लिए । इस मैच में कप्तान के रूप में विश्वविद्यालय टीम की तरफ से बलजीत सिंह चहल और मीडिया इलेवन की तरफ से सुरेंद्र सिंह सैनी ने अपनी-अपनी टीम का नेतृत्व किया। यह जानकारी विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने दी ।
इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) शमीम अहमद ने शिरकत की और सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि महोदय का परिचय करवाया गया और कुलपति महोदय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की खेलों की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है खेलने से मनुष्य समस्त एवं मजबूत रहता है और खेल हमें एकजुट होकर लक्ष्य प्राप्त करने और साथ ही जीवन में अनुशासन में रहने की प्रेरणा देते हैं इसके साथ-साथ एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को हर स्तर की अच्छी से अच्छी सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने टूर्नामेंट में हारने एवं जितने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डाॅ.राजीव दहिया जिला जनसंपर्क अधिकारी नसीब सैनी दैनिक जागरण के ब्यूरो पंकज अत्रि डीन अकैडमिकस प्रो. आर.के गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ मंजीत जाखड़, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार , विश्वविद्यालय खेल निदेशक डॉ. बलविंदर सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ. रवि गहलावत, चीफ एडमिन कप्तान अनिल कुमार वरिष्ठ पत्रकार जोगेंद्र कुंडू मोहन नायक ,विक्रम यादव ,आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Leave a Reply