क्रेडिट कार्ड अधिकारी बता ठगे 1.07 लाख रुपए, 2 आरोपी काबू

January 16, 2025 502 0 0


कैथल, 16 जनवरी (रमन सैनी)  कैथल पुलिस द्वारा जहां पर आमजन को साइबर अपराधो से बचाव बारे जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार साइबर अपराधियों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। ऐसे ही क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताकर व्हाट्सएप लिंक भेजकर 1 लाख साढ़े 7 हजार रुपए ठगी मामले में थाना साइबर क्राइम द्वारा 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। गांव गोबिंदपुरा निवासी पवनप्रीत की शिकायत अनुसार उसके पास इंडसइंड बैंक का वीजा क्रेडिट कार्ड है। उसके पास 25 जून 2024 को एक नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने स्वयं को इंडसइंड बैंक से क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताया था। उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर 1200 रुपये प्रतिमाह का चार्ज लगा है। आप इसे बंद करवाना चाहते हैं क्या तो उसने बंद करवाने के लिए हां कह दिया था। उसके बाद उसने उसके वाट्सएप पर एक लिंक भेज दिया था। उसे खोला तो क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी गई। उसने पूरी जानकारी भर दी थी। उसी समय उसके क्रेडिट कार्ड से चार बार में एक लाख साढ़े सात हजार रुपये काट लिए गए। उसने ठग को फोन किया तो उसने फोन ही नहीं उठाया। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच थाना साइबर क्राइम एसएचओ पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एसआई रविंद्र कुमार, एएसआई चरण सिंह तथा एचसी सतीश कुमार की टीम द्वारा करते हुए जिला हिसार के गांव गुराना निवासी आरोपी कपिल तथा सिसाय निवासी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में पुलिस द्वारा पहले ही 2 आरोपी काबू किए जा चुके है। दोनो आरोपियों का वीरवार को अदालत से व्यापक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।


Tags: 2 accused arrested, Credit card officer cheated Rs 1.07 lakh Categories: nuh, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!