पंचकूला में जलेगा देश का सबसे बड़ा रावण, लागत खर्च जानकर रह जाएंगे हैरान

October 24, 2023 851 0 0


रावण के पुतले को बनाने में तीन महीने का वक्त लगा है और 25 कारीगरों ने तैयार किया है। इसे बनाने में करीब 20 लाख का खर्चा आया है। पुतले को बनाने में करीब 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के टुकड़े, 3000 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा और एक क्विंटल फाइबर से रावण का चेहरा तैयार किया गया है

कैथल (रमन सैनी) सेक्टर-5 पंचकूला में इस साल दशहरे पर 171 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। रावण को देखने के लिए लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। इसके चलते पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

Tricity biggest effigy of Ravana will burn in Shalimar Ground of Panchkula today
 फोटो: सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में खड़ा पुतला

12 रिमोट प्वाइंट से होगा रावण का दहन

सेक्टर-5 शालीमार ग्राउंड में 12 रिमोट प्वाइंट से सबसे बड़े रावण का दहन किया जाएगा। दोपहर दो बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरु होंगे। हरियाणवी गायक ताऊ तेजपाल दर्शकों को गाने सुनाएंगे। इसके बाद शाम छह बजे रावण के पुतले का रिमोट से दहन किया जाएगा।
बनाने में लगा करीब 20 लाख का खर्च
रावण के पुतले को बनाने में तीन महीने का वक्त लगा है और 25 कारीगरों ने तैयार किया है। इसे बनाने में करीब 20 लाख का खर्चा आया है। पुतले को बनाने में करीब 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के टुकड़े, 3000 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा और एक क्विंटल फाइबर से रावण का चेहरा तैयार किया गया है। इसके अंदर इको फ्रेंडली पटाखे लगाए हैं। पटाखों को तमिलनाडु से मंगवाया है।

Tags: desh ka sabse bada raavan 2023, haryana me banaya desh ka sabse bada or mehnga raavan, it cost around Rs 20 lakh to make it., panchkula me banaya desh ka sabse bada raavan, The country's biggest Ravana will be burnt in Panchkula, The country's biggest Ravana will burn in Panchkula Categories: panchkula, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!