हरियाणा में इस विधानसभा सीट पर दोबारा होगी काउंटिंग…

January 8, 2025 2501 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा में बीते साल अक्टूबर में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद सिरसा जिले की रानियां विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती दोबारा होने जा रही है। यहां से पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला चुनाव हारे हैं। इसे लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सर्वमित्र कंबोज ने अपील की थी। जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) की तरफ से कांग्रेस नेता की अपील को स्वीकार करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

यह काउंटिंग 9 जनवरी से 13 जनवरी तक होगी। हालांकि, इस दौरान केवल 1 बूथों के बैलेट पेपर और EVM के वोटों को ही गिना जाएगा। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में रानियां विधानसभा सीट पर कड़े मुकाबले में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने जीत हासिल की थी। उनके मुकाबले में कांग्रेस के उम्मीदवार सर्वमित्र कंबोज दूसरे नंबर पर रहे। इनके बीच हार-जीत का अंतर केवल 4191 वोटों का था।


Tags: Counting will be held again on this assembly seat in Haryana... Categories: ambala, chandigarh, nuh, sirsa, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!