जिला में 18 लाख 90 हजार 130 व्यक्ति करवा चुके हैं कोविड-19 वैक्सीनेशन–जिला में कोरोना के 5 केस एक्टिव : डीसी 

September 17, 2022 241 0 0


कैथल, 17 सितम्बर ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि शनिवार को कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 5 केस एक्टिव हैं, जिनमें से 4 मरीजों का ईलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है, जबकि 1 मरीज का ईलाज जिला नागरिक अस्पताल में चल रहा है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 15 हजार 184 कोरोना के मरीजों में से 14 हजार 803 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.4 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 2.88 प्रतिशत है तथा डैथ रेट 2.48 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 13240 व्यक्तियों में से 13236 ठीक हो चुके हैं।

बॉक्स : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 18 लाख 90 हजार 130 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 9 लाख 17 हजार 541 व्यक्तियों को पहली डोज, 8 लाख 58 हजार 65 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 1 लाख 14 हजार 524 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों में 17 हजार 154 हैल्थ केयर वर्कर्स, 13 हजार 62 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 41 हजार 963, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 91 हजार 609, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 99 हजार 124 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 50 हजार 630, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 76 हजार 588 व्यक्ति शामिल हैं। शनिवार को 556 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें हैल्थ केयर वर्कर 3, फ्रंट लाईन वर्कर 1,12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 1, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 1, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 285 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 92 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 73 व्यक्ति शामिल हैं।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!