हाइवे पर कार में लगी आग को बुझाते हुए दमकलकर्मी।
कैथल, 12 फरवरी (सैनी) : बुधवार सांय करीब 6.10 बजे हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर ढांड रोड बाईपास पुल के निकट एक टोयटा कंपनी की करोला गाड़ी में आग लग गई है। कार में कैथल के 2 युवक सवार थे, जो कैथल से किसी काम से पिहोवा जा रहे थे।
आग किस कारण लगी अभी शपष्ट नहीं हो पाया है।
कार चालक भव्य सिंगला।
हुडा सैक्टर 19 कैथल निवासी कार चालक भव्य सिंगला ने बतायाकि वह अपने मित्र संजीव कुमार निवासी बालाजी कालोनी कैथल के साथ अपने निजी कार्य से पिहोवा जा रहे थे। अभी वे ढांड रोड पुल से कुछ आगे ही निकले थे कि अचानक कार के बोनट से धुआं उठने लगा।
उन्होंने कार रोककर बोनट खोला तो अचानक धमाके के साथ आग लग गई। उन्होंने तुरंत आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड गाड़ी कर्मचारियों को दी। सूचना मिलते ही दमकलविभाग की टीम तुरंत मौके पर पहंुची और आगे को बुझाया। करीब 20 मिनट तक एक तरफ का रास्ता रूक गया था और वाहनों की लाइन लग गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहंुचे ए.एस.आई. सलिंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने से कार पूरी तरह से जल गई है। कार सवार दोनों युवक सुरक्षित है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply