कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का हत्यारा गिरफ्तार

March 3, 2025 1518 0 0


बहादुरगढ़ के नजदीक के गांव का रहने वाला है हिमानी का हत्यारा

आरोपी खुद को बता रहा है हिमानी का बॉयफ्रेंड

रमन सैनी रिपोर्ट

कैथल, 3 मार्च | कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या मामले की जांच में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। खबर है कि सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिमानी का शव शनिवार को हरियाणा के रोहतक के पास हाईवे पर एक सूटकेस में मिला था। पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया था।

हरियाणा पुलिस ने जानकारी दी है कि नरवाल हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खास बात है कि नरवाल के परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था और कहा कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और वह हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था। कांग्रेस कार्यकर्ता कथित तौर पर उसे ब्लैकमेल कर रही थी और लाखों रुपये ऐंठ चुकी थी। सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस सूटकेस में लाश मिली है, वो भी हिमानी का था।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता कम समय में नरवाल के राजनीतिक उभार के चलते उनसे ईर्ष्या करते थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि SIT का गठन किया गया है और रोहतक पुलिस की चार टीम घटना में शामिल अपराधियों की तलाश कर रही हैं। कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेताओं ने नरवाल को एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता बताया, जिन्होंने राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि वह कानून की पढ़ाई कर रही थीं और पिछले करीब एक दशक से पार्टी से जुड़ी हुई थीं।

नरवाल की मां सविता ने रोहतक में पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता कम समय में नरवाल के राजनीतिक उभार के चलते उनसे ईर्ष्या करते थे। उनके साथ उनका बेटा जतिन भी था। सविता ने कहा, ‘यह पार्टी में कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो उसकी उन्नति से ईर्ष्या करता हो या कोई और भी हो सकता है।’

वहीं माँ ने कहा था कि अभी तक कोई भी कांग्रेस नेता पता भी लेने नहीं पहुँचा| इसके बाद कांग्रेस के दो विधायक हिमानी के घर पहुँचे और इस दुख में उनके साथ खड़े होने की बात कही है|

#rohtaknews #MurderCase #BJP4Haryana #INLDHaryana #JJPHaryana #congressharyana #NewsUpdate


Tags: rohtaknews #MurderCase #BJP4Haryana #INLDHaryana #JJPHaryana #congressharyana #NewsUpdate Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!