कैथल : वार्ड नंबर 11 से पार्षद सुशीला शर्मा और एक अन्य युवक कुलदीप के विरुद्ध शुगर मिल कालोनी निवासी महिला की शिकायत पर एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पार्षद सुशीला शर्मा की शिकायत पर भी शिकायत करने वाली घर की नौकरानी बीरमति पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पहले मामले में पार्षद और कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष सुशीला शर्मा ने सिविल लाइन थाना में उसकी नौकरानी बीरमति के विरुद्ध शिकायत दी है। शिकायत में आरोप लगाया कि पार्षद के चुनाव के समय उसकी नौकरानी ने कई बार उसके घर से पैसे चोरी किए हैं। पैसों के अलावा खाने पीने का सामान भी चोरी करके ले जाती थी। 15 सितंबर को भी उसकी नौकरानी ने अलमारी से 50 हजार रुपये चोरी किए हैं। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में नौकरानी की शिकायत पर पार्षद सुशीला शर्मा और एक अन्य व्यक्ति कुलदीप के विरुद्ध महिला थाना में शिकायत दी है। शिकायत में आरोप लगाया कि दोनों ने 15 सितंबर को उसे जातिसूचक शब्द बोले और आरोपित कुलदीप ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जांच अधिकारी एएसआइ मनजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के अाधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply