मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली बार जहरीली शराब कांड को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि पिछले दिनों में जो जहरीली शराब से यमुनानगर-अंबाला में दुर्घटना हुई है उस मामले में सरकार ने कार्रवाई की है। दोषियों के खिलाफ एफआईआर...
फोटो: प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल
इस दौरान मनोहर लाल ने बताया कि सरकार की ओर से इस मामले में एल-13 लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। लगभग 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। तीन यमुनानगर में केस दर्ज कर 19 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं तीन मुकदमे अंबाला में दर्ज कर 16 गिरफ्तारी की गई है।
सफाई कर्मचारियों को मिलेगा 12 हजार सालाना प्रोत्साहन
इस दौरान सीएम खट्टर ने बताया कि सफाई कर्मचारी अपने शहर को स्वच्छता के उच्च मानदंड में लेकर आएंगे। उन कर्मचारियों को 12 हजार रुपए वार्षिक प्रोत्साहन दिया जाएगा। सूबे के सभी नगर निगम, नगर पालिका, परिषद के लिए तय 25% मानदंड तय किए गए हैं। प्रोत्साहन की यह राशि चार किश्तों में दी जाएगी। हर तीन महीने में इसकी एक किश्त दी जाएगी। इस योजना के तहत लगभग 20 करोड़ रुपए कर्मचारियों को अतिरिक्त दिया जाएगा। जो इस बार सर्वेक्षण आएगा, उसके बाद अगले साल में यह राशि दी जाएगी।
कोरोना के दौरान हुए केस सरकार लेगी वापस
मनोहर लाल ने कोरोना के दौरान दर्ज हुए केसों को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान बहुत से नियम केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बनते रहे। इनको सख्ती से लागू भी किया गया। इन नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई। अच्छी बात यह है कि अब सब ठीक है। सीएम ने बताया कि कोरोना के समय दर्ज की गई 8275 एफआईआर वापस ली जाएंगी, जो लोग उस समय गिरफ्तार हुए थे, उन्हें राहत दी जाएगी।
Leave a Reply