सीएम नायब सैनी करनाल बीजेपी कर्ण कमल कार्यलय पहुंचे। यहां सीएम पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि कल चुनाव का रिजल्ट आएगा, देश के लोग नरेन्द्र मोदी को प्यार करते है। मोदी ने 10 वर्षो में देश का विकास किया है, जनता के लिए काम किए है। वहीं रणदीप सुरजेवाला पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कांग्रेस के नेता हर रोज जुठ परोसने का काम करते है। सुरजेवाला उस सरकार का हिस्सा था जब इनकी सरकार में भी पर्ची खर्ची चलती थी युवाओ का शोषण होता था। गरीब व्यक्ति को ये लोग सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करते थे। रणदीप सुरजेवाला, हुड्डा इनके मंत्री जिन्होंने जनता के लिए कोई कार्य नहीं किये, हमारी सरकार ने लोगों के लिए युवाओ के लिए काम किये है, हमारी सरकार गरीबों की सरकार है।
सीएम का सुरजेवाला को चैलेंज
सीएम सैनी ने कहा कि युवाओं को मेरा आश्वासन है कि हम अंतिम समय तक अदालत में उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट सारी प्रक्रिया को देखेगा गरीब के लिए हमने ये कदम उठाया था। सीएम ने कहा कि सुरजेवाला सुबह उठकर जुठ बोलना शुरू कर देता है। सीएम ने कहा कि सुरजेवाला श्वेतपत्र जारी करे और युवाओ को बताए तुम्हारी सरकार में कितने युवाओं को कितनी नौकरियां कैसे दी। सुरजेवाला बताए कि जब इनकी सरकार थी और ये मंत्री रहे थे। सीएम ने सुरजेवाला को चैलेंज दिया कि एक नाम बताए जिसमें बिना पर्ची खर्ची के उन्होंने अगर नोकरी दी है तो।
Leave a Reply