CM मनोहर लाल का मामन खान पर आया बयान, कहा – अब पुलिस देखेगी…

September 1, 2023 140 0 0


31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा से फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम जोड़ा जा रहा है। जिसको लेकर नूंह पुलिस ने मामन खान को  31 अगस्त गुरुवार को नोटिस देकर 10 बजे नगीना थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया...
कैथल (रमन), 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा से फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम जोड़ा जा रहा है। जिसको लेकर नूंह पुलिस ने उन्हें 31 अगस्त गुरुवार को नोटिस देकर 10 बजे नगीना थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मामन खान पूछताछ के लिए नगीना थाने नहीं पहुंचे। बताया गया कि मामन खान से फोन संपर्क किया गया, लेकिन उनका फोन बंद था। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मामन खान के चाचा की अचानक तबियत खराब हो गई। जिस कारण वह नगीना थाने में पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। अब इसी मामले पर सीएम मनोहर लाल का बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री ने कहा इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है, कांग्रेस के विधायकों का हाथ है
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, ‘वो पेश होते तो पुलिस उनसे पूछताछ करती, वो पेश नहीं हुए तो अब पुलिस देखेगी कैसे कार्रवाई करनी है। सदन में हमने कहा है इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है, कांग्रेस के विधायकों का हाथ है, हमारी एजेंसी उसकी जांच कर रही हैं, पुलिस भी जांच कर रही है, जल्द दूध का दूध और पानी का पानी होगा’ वहीं इंडिया गठबंधन की मीटिंग को लेकर सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सबको छूट है। जनता सब देखती है, जनता सब जानती है। जनता देश के पीएम के रूप में मोदी को देखना चाहती है।

Tags: #manohar lal khattar cm, brijmandal yatra nuh, maman khan, nuh hinsa, nuh mewat hinsa Categories: karnal, nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!