CM मनोहर लाल सैन समाज को देंगे करोड़ों रुपये की सौगात : कुशलपाल सैन

December 3, 2023 429 0 2


कैथल (रमन सैनी) युवा समाज सेवी कुशलपाल सैन ने कहा कि 4 दिसम्बर को जींद में संत शिरोमणि गुरु सैन महाराज की जयंती पर होने वाला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे सम्मेलन में सीएम मनोहर लाल सैन समाज को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे सैन‌ ने ये बात कैथल में समाज के लोगों को इस सम्मेलन का निमंत्रण देते हुए कही कुशलपाल सैन ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर वर्ग के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है विशेष ग़रीब लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने केस लिए मुख्यमंत्री पूरा प्रयास कर रहे हैं सैन समाज की काफी मांगों को मुख्यमंत्री इस महासम्मेलन में पूरा करेंगे आज अनेक ऐसे लोग हैं जो आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं इस योजना के तहत गरीब लोगों को भी प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है इसके अलावा अनुसूचित जाति के लोगों के लिए पंचायत चुनावों में आरक्षण का प्रवधान करके हर वर्ग को उसका प्रतिनिधित्व दिया है इस दौरान संदीप सैन‌, राजेन्द्र ठाकुर, राहुल खुराना, हरिष सैन,पवन सैन, अरमान सैन, राहुल भानपुरा, राहुल संगतपुरा मौजूद रहें|


Tags: cm manohar lal khattar, CM Manohar Lal Sain will give a gift of crores of rupees to the society: Kushalpal Sain Categories: jind, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!