15 या 16 अक्तूबर को कैथल का दौरा कर सकते है CM Khattar, जिलावासियों को मिलेगी मनोहर सौगात
October 11, 2023 303
0 1

कैथल (रमन सैनी) हरियाणा सरकार प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाकर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रही है, उसी तर्ज पर कैथल में भी भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज के रूप में जिलेवासियों को मनोहर सौगात मिलने जा रही है, जिसका भूमि पूजन आगामी 15 या 16 अक्टूबर को हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कैथल के गांव सापनंखेडी में करने आएंगे।

फाइल फोटोः कार्य प्रगति पर
जिलावासियों को मिलने जा रही करोड़ों की सौगात
लगभग 600 से 700 करोड़ की डीपीआर लागत से तैयार हो रहा मेडिकल कॉलेज के साथ हॉस्पिटल की सौगात कैथल जिलावासियों को मिलने जा रही है। कैथल के गांव सापनंखेडी में निर्माण कार्य चल रहा है।
Tags: CM Khattar can visit Kaithal on 15th or 16th October, cm manohar lal khattar, district residents will get a pleasant gift, kaithal medical collage
Categories: dhand, guhla cheeka, jind, kalayat, karnal, keorak, pundri, siwan, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
Leave a Reply