किसानों को CM ने दिया दिवाली तोहफा, 14 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गन्ने की फसल का रेट

November 7, 2023 201 0 0


कैथल (रमन सैनी) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों को दिवाली का तोहफा देते हुए गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष के लिए गन्ने का मूल्य अगेती किस्म के लिए 372 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 386 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाता है, जोकि 14 रुपये की पर्याप्त वृद्धि है।

अगले वर्ष गन्ने का रेट 400 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाता है : मुख्यमंत्री

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने अगले साल के लिए भी गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जिन दिनों गन्ने का रेट घोषित होता है, उन दिनों में आचार संहिता लगी होगी। इसलिए विभाग से परामर्श करके अगले वर्ष के लिए गन्ने का रेट 400 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाता है। सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गन्ना किसानों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उचित मूल्य मिले। मुख्यमंत्री ने गन्ने की दरों में उल्लेखनीय वृद्धि करके गन्ना किसानों को प्रोत्साहित किया है और अगले वर्ष भी सरकार की ओर से समर्थन जारी रखने का वादा किया है।

हरियाणा की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में किसान का हाथ : मुख्यमंत्री

मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के किसान भाई बहुत ही परिश्रम से खेती करते हैं और अपनी उपज बाजार में बेचकर हरियाणा की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हैं। राज्य सरकार भी सदैव किसान हित में निर्णय लेती है और हम उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्धता हैं। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां 14 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जाती है।


Tags: #manohar lal khattar cm, CM gave Diwali gift to farmers, diwali special gift, haryana cm manohar lal khattar, haryana farmers, haryana kissan, increased the rate of sugarcane crop by Rs 14 per quintal Categories: ambala, amritsar, bhiwani, Charkhi Dadri, guhla cheeka, Gurugram, hansi, hisar, jind, kalayat, karnal, Kurukshetra, Narwana, nuh, panchkula, panipat, rohtak, sirsa, Sonipat, tohana, किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!