CM ने किया ऐलान…22 जनवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें

January 15, 2024 203 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा में 22 जनवरी को ड्राई डे के रूप में मनाया जाएगा। सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में ऐलान किया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

मनोहर लाल ने सोमवार को पंचकूला में बनने वाले एचएसवीपी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का नींव पत्थर रखा। इस दौरान उन्होंने एलान किया कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर मंगल सेन के नाम पर रखा जाएगा।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 30.40 एकड़ में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। पहले चरण में इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। दूसरे चरण में 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह प्रोजेक्ट 3 पॉकेट में तैयार किया जाएगा।

यवनिका टाउन पार्क में पुस्तक मेले का उद्घाटन
इसके अलावा सीएम ने यवनिका टाउन पार्क सेक्टर-5 में दूसरे पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। सौ से अधिक प्रकाशकों की कृतियों से प्रदर्शित पुस्तक मेला 22 जनवरी तक चलेगा।

पुस्तक मेले में विशेष रूप से साहित्य में राम को रेखांकित करते हुए राम मंडप आकर्षण का केंद्र हैं। इसमें नेशनल बुक ट्रस्ट, साहित्य अकादमी नई दिल्ली , प्रकाशन विभाग, एनसीईआरटी भारत सरकार, के साथ-साथ चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट, गीता प्रेस, सुरुचि प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन समूह, वाणी प्रकाशन समूह, प्रकाशन संस्थान, हिंद युग्म, सामायिक प्रकाशन, एकलव्य प्रकाशन, रेक्ता फाउंडेशन अपनी किताबें लेकर पहुंचे हैं।


Tags: ayodhya ram mandir 22 january, CM announced...liquor shops will remain closed on January 22, haryana cm manohar lal khattar, haryana news Categories: panchkula, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!