सहकारी चीनी मिल में नव नियुक्त प्रबन्ध निदेशक ब्रह्म प्रकाश ने कार्यभार ग्रहण किया

September 20, 2022 129 0 0


सभी अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से कार्य करे: प्रबन्ध निदेशक ब्रह्म प्रकाश

कैथल, 20 सितम्बर ( KBTV ) सहकारी चीनी मिल में नव नियुक्त प्रबन्ध निदेशक ब्रह्म प्रकाश ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया। मिल में पहुंचने पर निदेशक मंडल के सदस्यों व मिल के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। कार्यभार संभालने के पश्चात अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने मिल से संबन्धित जानकारी प्राप्त की व मिल का दौरा किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें व मिल की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों को समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहें ताकि वे अपना कार्य ओर अधिक निष्ठा व लगन सें कर सकें। मिल से संबन्धित किसी भी कार्य के लिए वे हमेशा कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच में रहेगें।

          प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल को साफ-सुथरा रखें व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे जब भी ऊँचाई आदि पर कार्य करें तो सेफ्टी बैल्ट का प्रयोग करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी फैक्ट्री में हेल्मेट का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार मिल को अक्तुबर माह के अंत तक पूरी तरह तैयार कर ट्रायल करना सुनिश्चित करें। मिल को तैयार करते हुए आवश्यक सामान की गुणवता को अवश्य जांच लें ताकि पिराई सत्र के दौरान किसी भी प्रकार के ब्रेकडाउन की कोई भी संभावना न रहें। इस मौके पर निदेशक राजपाल ंिसह,, रामेश्वर ढुल, बलराज सिंह, शमशेर सिंह, रमेश बारना, रविभूषण, ए.ए.सिद्दकी,  कमलकांत तिवारी, रामपाल, आमिर हुसैन जुबैरी, जगदीश कासवान, देशराज, सतपाल शर्मा, लवलेश कुमार, धर्मपाल, कृष्ण चन्द्र, पवन शर्मा, सतपाल सिंह, रामपाल सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!