देश व प्रदेश में फिर बनेगी भाजपा सरकार : भूपेश्वर दयाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल पहुंचे विधायक लीला राम के निवास

September 9, 2023 131 0 0


कैथल, 9 सितम्बर (अजय धानियां)  मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर  दयाल विधायक लीलाराम के निवास पर  पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले। लीलाराम के निवास पर पहुंचे  भूपेशवर दयाल जी ने विधायक के साथ लगभग एक घंटे तक कैथल के विकास कार्यों के लिए और राजनीतिक विश्लेषण भी किया। भूपेश्वर दयाल ने बताया कि आज हरियाणा सरकार सीधे लोगों से जुड़कर के विकास कार्य करवा रही है।  सभी 90 हल्का में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं । यह पहली ऐसी सरकार है जो बिना किसी भेदभाव के सब का साथ सबका विकास नीति के तहत काम किया जा रहा है । भूपेश्वर दयाल ने कहा कि जब से देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है पूरे विश्व के अंदर भारत देश का गौरव और मान सम्मान बड़ा है । देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश दिन दोगुनी रात चौगुनी उनती कर रहा है।  दुनिया के बड़े देश जो भारत को कभी तवज्जो नहीं देते थे आज वह सभी भारत देश का मान सम्मान करते हैं और भारत को प्रमुखता से लेकर के भारत देश से जुड़ने के लिए तैयार हैं। भूपेश्वर ने बताया कि ठीक इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ईमानदारी के साथ विकास करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लग सकता, क्योंकि एक ईमानदार व्यक्ति हमेशा देश और समाज की भलाई के लिए काम करता है । उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में दोबारा से बनेगी । और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और भी तरक्की कर रहा है। भूपेश्वर दयाल जी ने बताया कि कैथल में विधायक लीलाराम के नेतृत्व में अनेक विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने लीलाराम की प्रशंसा करते हुए कहा कि लीलाराम ईमानदार और साफ छवि का विधायक है जो जनता के कार्यों के लिए दिन-रात जनता के बीच रहकर के विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैथल के मेडिकल कॉलेज का टेंडर हो गया है जिसका निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू करवाया जाएगा । भूपेश्वर दयाल जी ने बताया कि आने वाले समय में कैथल जिले में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और बिना भेदभाव के लोगों के काम करवाए जा रहे हैं। जिससे जनता फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी को मौका देगी और देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी । उन्होंने कहा कि विधायक लीलाराम 24 घंटे जनता के बीच रहकर के लोगों के काम करवा रहे हैं और पूरे कैथल हल्के में चाहे वह सड़कों के कार्य हो चाहे शहर के नगर परिषद के कार्य एवं चाहे जन स्वास्थ्य विभाग के कार्य हो सभी विभागों में सुचारू रूप से कम हो रहा है। दयाल जी ने कहा कि जो अधिकारी जनता के कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  इस मौके पर उनके साथ कैथल विधायक भाई लीलाराम, नरेश मित्तल, हरपाल शर्मा, रामकुमार नैन, कपिल , सत्यवान माजरा, साहिल शर्मा, जग्गा सैनी, लीलू सैनी, सत्तू कठवाड़,  विकास कठवाड़ , सुभाष गोयल, सुरजीत, परमिश वर्मा, कपिल सिरोही व कुशल पाल सैन भी मोजूद रहे।

Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!