कैथल (रमन सैनी) हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 16 अक्तूबर दिन सोमवार को करोड़ों रुपए की लागत से गांव सांपन खेड़ी में बनने वाले भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज कैथल का भूमि पूजन कर शिलान्यास की नींव रखेंगे मेडिकल कालेज बनने का जिला सहित आसपास विभिन्न जिलों सहित पंजाब के लोगों को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा और लोगों के लिए वरदान साबित होगा। यहां अपने कार्यालय में एक मुलाकात में बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री मनोहर लाल कैथल जिले की जनता की झोलियां विभिन्न योजनाओं से भरेंगे, जिसका जिले की जनता को पूरा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री के कैथल आगमन को लेकर भाजपा कार्यकत्र्ताओं सहित सहित जिले की जनता में भारी जोश व उमंग है और मुख्यमंत्री का भाजपा व जनता द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 16 अक्तूबर को कैथल आगमन के दौरान महाराजा सूरजमल जाट कॉलेज स्टेडियम में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कैथल शहर के 31 वार्डों की जनता की समस्या सुनकर उनका तुरंत समाधान करेंगे। इसके बाद गांव सांपन खेड़ी में भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। गांव सांपन खेड़ी में भूमि पूजन के बाद गांव में ही विधानसभा कैथल की सभी पंचायतों के गांववासियों एवं पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों से गांव के विकास कार्यों की चर्चा करने के साथ उनकी समस्याएं सुन मौके पर हल करेंगे। गौरव पाडला ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व हरियाणा हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के हर जिले में बिना भेदभाव के करोड़ों रुपए के रिकार्ड तोड़ विकास कार्यों की गंगा बह रही है। जनता जान चुकी है कि उनके हित सिर्फ और सिर्फ भाजपा में ही सुरक्षित है। वर्ष 2024 के चुनाव में भी देश व प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनना तय है।
Leave a Reply