मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पंजाब पर आरोप: पाकिस्तान भेज रहे पानी, SYL निर्माण पर किया भ्रमित

September 26, 2023 305 0 0


कैथल (रमन सैनी) उत्तर क्षेत्र परिषद की मीटिंग में हरियाणा की ओर से सतलुज-यमुना लिंक (SYL) का मुद्दा उठाया गया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सामने मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि SYL के निर्माण पर पंजाब लगातार भ्रमित कर रहा है। SYL का निर्माण न करने पर पंजाब का लगातार कहना है कि पानी की उपलब्धता कम हो गई है, लेकिन नहर का निर्माण और पानी की उपलब्धता 2 अलग-अलग मुद्दे हैं। सीएम ने बताया कि रावी, सतलुज और ब्यास के पानी का अधिशेष बिना चैनल वाला पानी पाकिस्तान में जा रहा है। सीएम मनोहर लाल ने पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों को दिखाते हुए कहा कि सतलुज के पानी का औसतन 1.68 एमएफ और रावी, ब्यास के पानी का 0.58 एमएफ पाकिस्तान की तरफ गया है।

सीएम मनोहर लाल को शॉल देकर सम्मानित करते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।
सीएम मनोहर लाल को शॉल देकर सम्मानित करते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

आपात स्थिति के लिए जरूरी SYL
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस राष्ट्रीय अपव्यय के सदुपयोग के लिए SYL का निर्माण जरूरी है। भाखड़ा बांध से हरियाणा के लिए केवल एक कैरियर चैनल यानी 61 किलोमीटर लंबा नांगल हाइडल चैनल है जो 68 वर्ष पुराना है। किसी भी आपत दुर्घटना होने की स्थिति में हरियाणा में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी ऐसे में SYL वैकल्पिक चैनल का काम भी काम करेगी।

पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़े हरियाणा के कॉलेज
मीटिंग में पंजाब यूनिवर्सिटी से हरियाणा के कॉलेजों को जोड़ने का मुद्दा भी सीएम मनोहर लाल ने उठाया। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा का हिस्सा पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 के तहत प्रदान किया गया था। हरियाणा के तीन जिलों पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर के कॉलेज के साथ साथ पंजाब के रोपड़ और मोहाली जिलों के कॉलेज को भी को भी पंजाब विश्वविद्यालय से जोड़ना चाहिए। सीएम ने बताया कि हरियाणा में हमने खेल और खिलाड़ियों को अनेक सुविधाएं और प्रोत्साहन देने का काम किया है।

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री एवं प्रतिनिधि।
उत्तर क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री एवं प्रतिनिधि।

BBMB मुद्दे पर भी बोले सीएम मनोहर लाल
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि BBMB के मुद्दों पर विचार करते हुए हमें धूलकोट बीबीएमबी सबस्टेशन की स्थिति पर भी ध्यान देना होगा। वर्तमान में मरम्मत के कार्यों की कार्यान्वयन देरी से यह सब स्टेशन प्रभावित हो रहा है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हम सभी राज्यों को हथिनीकुंड पर एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में बांध के प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए।


Tags: amit shah home minister india, Chief Minister Manohar Lal's allegation on Punjab: sending water to Pakistan, cm haryana manohar lal khattar, cm punjab bhagwant maan, confused on SYL construction, punjab, syl Categories: ambala, amritsar, dhand, guhla cheeka, hisar, jind, kalayat, karnal, nuh, panchkula, panipat, punjab, rohtak, sirsa, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!