BPL Card को लेकर मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानें क्या लिया एक्शन

August 31, 2023 314 0 -1


कैथल (रमन), मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा सत्र में 2011 में कांग्रेस शासन के दौरान गरीबी रेखा से नीचे (BPL) कार्ड देने में हुई अनियमितताओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि महंगे घरों में रहने वाले लोगों को गलत तरीके से बीपीएल कार्ड दिए गए थे। उस समय अखबारों में ऐसे लगभग पच्चीस लोगों के नाम छापे गए थे, उन्होंने कहा। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन, मुख्यमंत्री परिवार पहचान पत्र से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्हें बताया कि जनवरी 2023 तक, वर्तमान राज्य सरकार ने परिवार पहचान पत्र के डेटा के माध्यम से साढ़े 12 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जो जनहित और योग्य लाभार्थियों को लाभ देने के लिए किया गया है सरकार ने गलत तरीके से लाभ लेने वालों का नाम भी काटने का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि परिवार पहचान पत्र (Priwar Pahchan Patra) से संबंधित किसी भी विसंगति के संबंध में संबंधित विभाग सक्रिय रूप से सुधार प्रक्रियाओं में लगा हुआ है, साथ ही CM ने बताया कि कुछ समस्याओं के कारण कई परिवारों के राशन कार्ड कट गए थे। विभाग उन सभी कमियों को दूर करने के लिए राशन कार्ड को दोबारा बना रहा है। उनका वादा था कि हर परिवार इन असमानताओं को मिटाएगा। यदि हरियाणा BPL Ration Card में किसी नागरिक की कोई गलती है, तो वे आवेदन करके इसे सुधार सकते हैं। CM ने वादा किया कि इस सत्र के आगामी दो दिनों में परिवार पहचान अथॉरिटी के नियमों को पेश किया जाएगा।


Tags: #manohar lal khattar cm, bpl card, BPL Card को लेकर मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानें क्या लिया एक्शन Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!