कैथल (रमन) : हरियाणा हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत की माता कृष्ण कांता की 23 सितम्बर को रस्म पगड़ी में श्रद्घांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ सहित अन्य कई मंत्रियों के पहुंचने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि एक बार तो 22 सितम्बर को ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कैथल पहुंचने की सूचना थी, लेकिन अचानक उनका कैथल आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया।
बता दें कि चेयरमैन कैलाश भगत की माता व वरिष्ठ भाजपा नेता अमरनाथ भगत की पत्नी कृष्ण कांता का 91 वर्ष की आयु में गत 13 सितम्बर हो गया था। उनकी रस्म पगड़ी शनिवार 23 सितम्बर को कैथल में ढांड रोड स्थित अमृत फार्म में दोपहर 1 से 3 बजे के बीच होगी।
Leave a Reply