शहीद मेजर आशीष के परिजनों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री, पत्नी को नौकरी व परिवार को 50 लाख रुपये देने का दिया आश्वासन

September 17, 2023 191 0 0


आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए मुठभेड़ में देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीद मेजर आशीष के परिजनों से रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आशीष के पिता से मिलकर ढांढस बंधाया...

कैथल (रमन सैनी), आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए मुठभेड़ में देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीद मेजर आशीष के परिजनों से रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आशीष के पिता से मिलकर  ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने आशीष के पिता के कंधों को थपथपाते हुए कहा की बेटे ने देश के लिए कुर्बानी दी है। वहीं मुख्यमंत्री पिता से मिलने के बाद आशीष की मां, पत्नी और बहनों से भी मिले। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आशीष के परिजनों को 50 लख रुपए आर्थिक मदद व योग्यता के आधार पर पत्नी को नौकरी देने का आश्वासन दिया।

PunjabKesari
जो भी अधिकतम सहयोग होगा वह किया जाएगा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि आशीष एक होनहार जवान था जो 11 साल की सर्विस में मेजर रैंक पर पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि आशीष देश पर शहीद हुआ है और अपना बलिदान दिया है, कुर्बानी दी है। उनके नाम को अमर रखने के लिए पूरा समाज और सरकार हर संभव प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम परिस्थिति यह है कि उनकी तीन बहने हैं और एक ढाई साल की बेटी है, उनकी पत्नी है। उस नाते से सरकारी सिस्टम के तहत जो भी अधिकतम सहयोग होगा वह किया जाएगा और परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक मदद व उनकी पत्नी को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। आशीष के नाम को अमर रखने के लिए परिवार की तरफ से जो भी प्रस्ताव दिया जाएगा उनके हर प्रस्ताव को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

PunjabKesari

अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए मेजर आशीष

मेजर आशीष जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए देश के लिए कुर्बान हो गए थे। वहीं उनके साथ एक डीएसपी सेमत तीन जवान भी शहीद हो गए थे। जब मेजर आशीष का पार्थिव शरीर पानीपत उनके टीडीआई आवास पर लाया गया तो उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा था और हजारों की संख्या में लोगों ने मेजर आशीष को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी। आशीष अपनी शहादत के बाद अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए। जिसमें तीन बहनें, उनकी पत्नी, बूढ़े मां-बाप और एक ढाई साल की बेटी है।


Tags: assured job to his wife and Rs 50 lakh to his family., Chief Minister arrived to meet the family of martyr Major Ashish, haryana cm manohar lal khattar, major aashish panipat, पत्नी को नौकरी व परिवार को 50 लाख रुपये देने का दिया आश्वासन, शहीद मेजर आशीष के परिजनों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री Categories: ambala, Jammu-Kashmir, karnal, panchkula, panipat, rohtak, sirsa, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!