विदेश भेजने के नाम पर ठगे 13 लाख रुपये, 2 आरोपी गिरफ्तार

October 24, 2023 1492 0 2


कैथल (रमन सैनी) विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये ठगने के मामले एक मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एएसआई रणदीप सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव पबनावा निवासी विनोद कुमार तथा करनाल के गांव सौंकडा निवासी विक्रमजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव टयौंठा निवासी महिला सुनीता की शिकायत अनुसार उनका परिवार व गांव बुच्ची निवासी सुरेश कुमार का परिवार राधा स्वामी सत्संग में जाते रहते थे। एक दिन सुरेश ने बच्चों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि 2 बेटियां शादीशुदा हैं और एक पढ़ रही है। एक लड़का सुनील घर पर बेरोजगार है उसके लिए काम की तलाश है। सुरेश ने कहा कि उसका दोस्त विनोद कुमार ढांड में यूनिवर्सल टूर एंड ट्रैवल का काम करता है और वर्क परमिट पर युवकों को विदेश भी भेजता है। विदेश जाकर उनका बेटा मोटे पैसे कमाएगा। आरोपी ने उन्हें दस्तावेज और कुछ रुपए लेकर पूंडरी बुलाया। 28 जुलाई 2019 को पीड़िता और उसके पति पूंडरी पहुंच गए। उन्होने कनाडा व अमेरिका के लिए 25 से 30 लाख, यूरोप के लिए 15 लाख रुपए में युवक को विदेश भेजने की बात कही। लेकिन प्रार्थी ने अपनी हैसियत को देखते हुए असमर्थता जताई तो आरोपियों ने 14 लाख रुपए में पुर्तगाल भेजने की बात कही और एक लाख रुपए तुरंत देने की बात कही। इस पर पीड़िता व उसके पति ने 75 हजार दे दिए व दस्तावेज दे दिए। उसके बाद बेटे को विदेश भेजने की चाह में अगस्त 2019 में अपनी जमीन बेच दी। आरोपियों ने उसके बाद 23 अक्टूबर 2019 को फोन किया कि परसों तुम्हारे लड़के की फ्लाइट है और 3 लाख रुपए खाते में डलवा दो। उन्होंने 3 लाख रुपए खाते में डाल दिए। 25 अक्टूबर 2019 को आरोपी लड़के को साथ लेकर गए और 30 अक्टूबर को पुर्तगाल की बजाए कतर भेज दिया। आरोपियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह उनके काम करने का तरीका है और अगले महीने लड़के को पुर्तगाल भेज देंगे। उसके बाद आरोपी 24 नवंबर 2019 को घर पर आए और बताया कि परसों तुम्हारा लड़का पुर्तगाल पहुंच जाएगा 10 लाख से कुछ कम रुपए की राशि खाते में डलवा दो। 26 नवंबर को आरोपियों ने उसके लड़के से बात करवाई तो लड़के ने कहा कि वे ठीक है और पुर्तगाल पहुंच गया है। उसके बाद उनका कई माह तक बेटे से कोई संपर्क नहीं हुआ और आरोपी बहाने बनाते रहे। कई महीने बीत जाने के बाद भी जब उनकी लड़के से बातचीत नहीं हुई तो आरोपियों से संपर्क किया। उसके बाद आरोपियों ने बताया कि फाइल में कुछ कमी थी और लड़का अभी कतर में ही है। 2-4 दिन में नए कागज बनवाकर लड़का पुर्तगाल पहुंच जाएगा। लेकिन उसके बावजूद आरोपियों ने न तो लड़के को पुर्तगाल भेजा और न ही उससे कोई संपर्क करवाया। उन्हें ये भी नहीं पता कि उनका लड़का कहां है। आरोपियों से बात करते हैं तो वे उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते हैं। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी विनोद के कब्जे से 5 हजार रुपये नकदी बरामद की गई है। मामले में पहले ही आरोपी सुरेश को जांच में शामिल किया जा चुका है। आरोपी विक्रमजीत भी उक्त वारदात में आरोपियों के साथ सम्मिलित था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Tags: 2 accused arrested, Cheated of Rs 13 lakh in the name of sending abroad, frod, pundri kaithal breaking news, videsh bhejne ke naam par hua frod Categories: pundri, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!