कैथल, 26 फरवरी (रमन सैनी) । कैथल में ट्रैफिक पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार का 35 हजार रुपए का चालान काटा। चालान काटने के बाद कार को इंपाउंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस कार के पहले भी चंडीगढ़ व कैथल में कई चालान कट चुके हैं। कार चालक गांव जगदीशपुरा का बताया जा रहा है और वह ट्रैफिक नियम तोड़ने का आदि है। कल जब पुलिस ने कार का चालान काटा तो उस पर पुलिस (एमरजैंसी) का सायरन लगा हुआ था और सभी खिड़की के शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी।
बताया जा रहा है कार मालिक काफी समय से शहर में सायरन बजाता हुआ घूम रहा था। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी तो पुलिस टीम ने उस कार का पीछा कर उसे रुकवाया और मौके पर ही कार की जांच करने के बाद उसका चालान कर दिया। बताया जा रहा है कि कार का काले शीशे, लाइसैंस, आर.सी. व साइरन का 35 हजार रुपए का चालान किया गया है। पुलिस कर्मचारियों ने कार की खिड़कियों पर लगी काली फिल्म को हटा दिया। सायरन को भी हटाया गया। ट्रैफिक एस.एच.ओ. ने बताया कि पुलिस ने कार का 35 हजार रुपए का चालान काटा गया और उसे इंपाउंड कर थाने में ले जाया गया है।
ट्रैफिक एस.एच.ओ. राजकुमार राणा ने कहा कि वाहन मालिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था। इस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जब मालिक से सायरन और फिल्म लगाने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि वह वाहन का इस्तेमाल गानों की शूटिंग के लिए करता है। इस पर एस.एच.ओ. ने कहा कि वाहन का इस्तेमाल गानों की शूटिंग के लिए हो या घरेलू इस्तेमाल के लिए, सायरन लगाना और काले शीशे बनाना गैरकानूनी है। जांच करने पर पता चला है कि इस गाड़ी का चंडीगढ़ में भी कई चालान हुए हैं। इसके अलावा कैथल में नवंबर 2024 में भी इस गाड़ी के काले शीशे के चालान किए गए थे। लेकिन वह बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने का आदि लगता है।
गाड़ी चालक का चालान काटते हुए पुलिसकर्मी।
Leave a Reply