CET Group D Exam: अपने स्थान पर दुसरी महिला सीटर से परीक्षा दिलवाने वाली आरोपी गिरफ्तार

November 19, 2023 490 0 0


कैथल (रमन सैनी) 22 अक्तूबर को सीईटी ग्रुप डी परीक्षा में सांयकालीन सत्र दौरान दुसेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में अपने स्थान पर दुसरी महिला सीटर से परीक्षा दिलवाने के मामले की जांच थाना गुहला पुलिस के एसआई सुभाष चंद द्वारा करते हुए आरोपी महिला कैलरम निवासी पूजा को गिरफ्तार कर लिया गया। 21 व 22 अक्तूबर को सीईटी ग्रुप डी परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 22 अक्तूबर को सांयकालीन सत्र दौरान दुसेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट दर्शना देवी की शिकायत अनुसार उनके केंद्र पर 2 परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक मैच नहीं कर रहे है।  दोनो परीक्षार्थी अपनी परीक्षा संबंधी पहचान नहीं दिखा सके, जो दूसरे कैंडिडेट के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे। एक महिला परीक्षार्थी कविता जो रीतु की जगह परीक्षा दे रही थी। दूसरी कैंडिडेट अमरलता जो पूजा के जगह परीक्षा दे रही थी। आरोपियों के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज करके आगामी जांच दौरान आरोपी कविता निवासी गांव नीमवाला तथा अमरलता निवासी कलौदा खुर्द जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Tags: cet exam 2023, cet group d exam 2023, CET Group D Exam: Accused who got the exam conducted by another female sitter in her place arrested, group d exam 2023, kaithal group d exam Categories: guhla cheeka, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!