CET एग्जाम देने वालों के लिए अहम खबर, हरियाणा सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए की बड़ी घोषणा

August 4, 2023 105 0 0


कैथल ( रमन ), हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि पांच और छह अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस लाने के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। श्री शर्मा ने गुरुवार को यहां कहा कि इसके अलावा, महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर परिवार का एक सदस्य भी निशुल्क यात्रा कर सकेगा। सभी परीक्षार्थी अपने नज़दीकी डिपो या सब-डिपो में जाकर अपना प्रवेश पत्र दिखाकर अपनी सीट आरक्षित करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पाँच जि़लों-पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और हिसार में ग्रुप-56 और 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होनी है। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नज़दीकी उप मंडल अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केंद्र के उप मंडल अथवा जि़ला स्तरीय बस अड्डे तक पहुँचाने और वापस लाने की जि़म्मेदारी परिवहन विभाग की होगी। हरियाणा परिवहन विभाग इसके लिये लगभग एक हज़ार साधारण बसें संचालित करेगा।


Tags: cet_exam, haryana cet exam, haryana students good news, nuh hinsa Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!