सावधान : शातिर ठग भेज रहे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के मैसेज, जानिए कैसे बचें

April 14, 2025 142 0 0


कैथल (रमन सैनी) तकनीक के इस युग में लगभग हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है। ऐसे में साइबर अपराधी भी अपराध करने के नये नये तरीके अपना रहे है। आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। एसपी राजेश कालिया ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है इनमे से एक ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर का झूठा प्रलोभन देकर लोगों के साथ ठगी करने का तरीका सामने आया है। ठगी करने वाले लोगों को ऑनलाईन पार्ट टाइम जॉब देने का ऑफर करते हुए दिन में 1 से 2 घंटे तक काम करके हजारों रुपये प्रतिदिन कमाने का लालच देते हैं। इस प्रकार के लुभावने ऑफर को देखकर लोग आसानी से इनके जाल में फंस जाते है।

फोटो नं. 1 एसपी राजेश कालिया

अधिक पैसा कमाने का देते हैं लालच

एसपी राजेश कालिया ने कहा कि ये लोग पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब करने के लिए लोगो को एसएमएस, व्हाट्सएप, टेलीग्राम मैसेजिंग, वेबसाइट, मोबाइल एप वा अन्य माध्यमों से लिंक भेजते है और उस लिंक को आगे अन्य लोगों को फॉरवर्ड करके अधिक पैसा कमाने के लिए कहा जाता है। लिंक को फॉरवर्ड करने के नाम पर बोनस का लालच भी दिया जाता है। ठग लिंक के माध्यम से लोगों की निजी जानकारी हासिल कर ठगी करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने आमजन को साइबर ठगी की वारदातों से बचने के लिए अपील करते हुए कहा की ऐसे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें। अंजान व्यक्तियों से प्राप्त लिंक पर क्लिक ना करें। साइबर ठग इन लिंक के माध्यम से ही आपकी निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ ठगी करते हैं और आपकी जमा पूंजी को हड़प जाते हैं। ऐसे लोगो से सावधान रहना जरूरी है। साइबर ठगी से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे बताते हुए एसपी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध यूआरएल और लिंक का जवाब न दें और ना ही उस पर क्लिक करें। पार्ट टाइम जॉब की पेशकश करने वाले ऐसे किसी भी मैसेज का जवाब देने से बचें। अज्ञात व्यक्तियों के साथ संपर्क स्थापित करने से बचें। अपनी पहचान और विश्वसनीयता की पुष्टि किए बिना अज्ञात व्यक्तियों को पैसे भेजने से बचें। मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें। यदि आपने जालसाजों को पहले ही अपने बैंक खाते का विवरण दे दिया है, तो तुरंत अपने बैंक को सचेत करें। साइबर सुरक्षा युक्तियों के बारे में अधिक जानने के लिए ट्विटर पर साईबर दोस्त को फॉलो करें और साईबरक्राईम.जीओवी.ईन पोर्टल पर जाएं। किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें।

Tags: Caution: Cunning thugs are sending messages of online part time jobs, know how to avoid them, SP Rajesh Kalia Kaithal Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!