2 पर नाबालिग से रेप का मामला दर्ज

February 22, 2025 5148 0 0


कैथल, 22 फरवरी (रमन सैनी) : कैथल शहर निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ 2 युवकों द्वारा रेप करने व उससे वेश्यावृ​त्ति करवाने का मामला सामने आया है। 17 वर्षीय युवती ने बताया कि एक दिन वह जवाहर पार्क कैथल में बैठी थी। इस दौरान उसके पास बलिंद्र आया और उसको अपनी बातों में लेकर उसे काम दिलवाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए।

एक दिन आरोपी उसे करनाल रोड​ स्थित एक आर.एन. होटल में ले गया। जहां पर आरोपी बलिंद्र निवासी गांव सिणंद व उसके दोस्त अपना नाम प्रदीप वाल्मीकि निवासी गांव क्योड़क बता रहा था, ने रेप किया और उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी उससे देहव्यापार का धंधा भी करवाते थे। सिटी एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी बलिंद्र निवासी गांव सिणंद व गांव क्योड़क निवासी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रदीप वकील नहीं है, वह केवल एल.एल.बी. का स्टूडेंट है।


Tags: Case of rape of a minor registered against 2 including a lawyer of Kaithal Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
17:50