कैथल, 30 नवंबर: असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना द्वारा दिए गए आदेश पर कार्रवाई करते हुए कैफे में अनैतिक कार्य करवाने के मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह द्वारा करते हुए कैफे/होटल सह-संचालक आरोपी सुभाष नगर कैथल निवासी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना सिविल लाइन के सुरक्षा एजेंट की शिकायत अनुसार उसको गुप्त सूचना मिली कि अंबाला रोड कैथल स्थित सेलिब्रेशन कैफे के मालिक मुकेश कुमार व उसके पार्टनर विशाल द्वारा कैफे में बैठकर चाय पिलाने की आड़ में लड़कों को ग्राहक के रूप में कमीशन लेकर लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाया जाता है। जिस सूचना पर डीएसपी उमेद सिंह तथा महिला एसएचओ एसआई रेखा के साथ रेडिंग पार्टी का गठन करके उक्त कैफे पर दबिश दी गई थी। दबिश दौरान वहां 2 महिलाए व मुकेश उपरोक्त मिला। जो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज करके आरोपी मुकेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply