कैथल, 13 अक्तूबर ( अजय धानियां ) डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा जिला में नगर परिषद कैथल के वार्ड नंबर 1 व नगर पालिका राजौंद के वार्ड नंबर 5 होने वाले उप-चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। सभी संबंधित क्षेत्रों में तय कार्यक्रमों के अनुसार 5 नवंबर को चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि 20 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक (22 व 24 अक्तूबर को छोड़कर) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 27 अक्तूबर को होगी। उम्मीदवारों द्वारा 28 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते हैं। इसी प्रकार शेष बचे उम्मीदवारों को 28 अक्तूबर को ही चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
वार्ड नंबर 1 नगर परिषद कैथल व राजौंद नगर पालिका वार्ड नंबर 5 उप-चुनाव के लिए आरओ व एआरओ किए गए नियुक्त
डीसी प्रशांत पंवार ने आगामी 5 नवंबर 2023 को नगर परिषद कैथल के वार्ड नंबर 1 व नगर पालिका राजौंद के वार्ड नंबर 5 होने वाले उप-चुनाव के दृष्टिगत रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद कैथल के लिए रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम कपिल कुमार तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार आशीष कुमार रहेंगे। नगर पालिका राजौंद के लिए रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र शर्मा तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार हरि किशन रहेंगे।
Leave a Reply