बुलेट बाईक चालको तथा साईलैंसर मोडिफाईड करने वाले दुकानदारो पर होगी कार्रवाई

September 20, 2022 105 0 0


कैथल, 20 सितंबर (KBTV)  एसपी मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि मोडिफाईड साईलैंसर की मार्फत बुलेट बाईक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वालो तथा बुलेट बाईको के साईलैंसर मोडिफाईड करने वाले दुकानदारो के साथ कैथल पुलिस द्वारा से सख्ती से पेश आया जाएगा। शहर व कस्बों की कालोनियों में पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों की वजह से महिलाओं, छात्राओं तथा आम नागरिकों के मन में भय पैदा होता है, जिस कारण कई बार पास से गुजर रहे अन्य वाहन चालक के भयभीत होने कारण दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है। एसपी ने बुलेट बाईक के साईलैंसर मोडिफाईड करने वाले दुकानदारो को भी सचेत करते हुए कहा कि एसा करने वाले दुकानदारो के खिलाफ भी पुलिस द्वारा नियमानुसार कानुनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस प्रकार के दुकानदारो को एक सप्ताह का नोटिस दिया जाता है कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार के बाईको का साईलैंसर चेंज ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। एसपी द्वारा थाना यातायात प्रभारी एसआई रमेशचंद्र को इस तरह की बाईको के चालान करने के अतिरिक्त बाईको के साईलैंसर मोडिफाईड करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का उदेश्य चालान काटने का नही बल्कि आमजन की जिंदगी को बचाना है। हररोज सडक हादसो में बहुत से लोग अपनी जान गंवा रहे है या चोट लगने से अपंग हो रहे है। एसपी ने कहा कि पुलिस ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए भी समय -2 पर जागरुक कर रही औऱ समाज के एक जिम्मेवार व समझदार नागरिक होनें के नातें ट्रैफिक नियमों की पालना करें खुद की जिन्दगी औऱ अपनें परिवार की जिन्दगी को सुरक्षित रखें। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि सडक पर यातायात के नियमो की उल्लघंना करने वालो से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।


Categories: क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!