BUDGET 2025: आधुनिक भारत के स्वरूप में बजट : भीमसेन अग्रवाल

February 1, 2025 122 0 1


कैथल (रमन सैनी) भीमसेन अग्रवाल ने अपने प्रतिष्ठान पर मीडिया साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो हमारे देश की वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण जी ने बजट पेश किया है इसकी जितनी भी तारीफ की जाए बहुत-बहुत कम है क्योंकि वित्त मंत्री जी ने अपने बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए यह बजट पेश किया है

यह बजट युवा अन्नदाता नई व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के उपाय प्रस्तावित किए गए हैं और खासकर मध्य वर्ग के लिए 12 लाख कि आयकर छूट देकर मध्य वर्ग को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है अगर मैं बात करूं किस वर्ग की तो पहले किस को क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख तक का कर्ज मिलता था जिसकी सीमा बढ़ाकर 5 लाख तक कर दी गई है और ब्याज के दर 4% कर दी गई है और अगर मैं बात करूं स्वास्थ्य क्षेत्र की उसमें 70000 मेडिकल सीटों की बढ़ाने की बात की गई है

भारत की अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था में सबसे तेजी से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्था है जिसका पूरा का पूरा श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जाता है जिन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है


Tags: BUDGET 2025: Budget in the form of modern India: Bhimsen Aggarwal Categories: ambala, chandigarh, New Delhi, nuh, कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!