हरियाणा में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, छाती में 5 गोलियां लगीं, 2 साथी घायल

January 25, 2025 1906 0 -1


कैथल (रमन सैनी) अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन पर करीब 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें से 5 गोलियां नेता के सीने में लगी। उनके साथ उनके 2 साथी भी घायल हुए हैं। इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब बसपा नेता अपने साथियों के साथ आहलुवालिया पार्क के पास अपनी कार में बैठे थे। इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसाईं। बता दें कि बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में हरबिलास ने बसपा-इनेलो के साझा उम्मीदवार के तौर पर नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था। उन्हें 28 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। वह हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव थे। जानकारी के मुताबिक, आहलुवालिया पार्क के पास शुक्रवार शाम करीब 7:20 बजे अपने दोस्त पुनीत डांग और गूगल पंडित के साथ हरबिलास कार में बैठे हुए थे। इसी दौरान तीन-चार नकाबपोश बदमाश एक आई-20 कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने हरबिलास की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और गाड़ी पर दोनों ओर से फायरिंग शुरू कर दी।

गोलियों से बचने के लिए हरबिलास और उनके साथी गाड़ी से निकलकर भागे। वे पास की दुकान की तरफ जा रहे थे, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए दुकान की सीढ़ियों पर गिरा लिया और सीने में 5 गोलियां दाग दीं। वहीं, हरबिलास के साथ मौजूद दोस्त चुन्नू डांग को एक गोली लगी। जबकि, उनका तीसरा साथी गुग्गल पंडित हाथापाई में घायल हो गया। गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए। वारदात को करीब 3 मिनट में अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं, हमले की सूचना मिलते ही हरबिलास के समर्थक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे अंबाला के SP

घटना की सूचना मिलते ही अंबाला के SP सुरेंद्र सिंह भौरिया मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करवाई। वहीं, पुलिस ने सभी घायलों को पहले सिविल अस्पताल फिर चंडीगढ़ PGI पहुंचाया, जहां हरबिलास ने दम तोड़ दिया। वहीं, साथी चुन्नू डांग की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालनी शुरू कर दी हैं। पुलिस इसे आपसी रंजिश मान रही है, लेकिन अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांचः SHO 

नारायणगढ़ थाने के SHO सूरज ने बताया है किबसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि बसपा नेता हरबिलास चुन्नू डांग भी घायल हुए हैं। चुन्नू डांग एक प्रॉपर्टी डीलर और फाइनेंसर है। उसका कई सालों से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था। इसलिए वह विवाद को निपटाने की कोशिश में लगे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Tags: 2 colleagues injured, 5 bullets hit in chest, BSP leader shot dead in Haryana Categories: ambala, chandigarh, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!