माल्टा की इस देशी शराब का ना करे सेवन, हो सकती है जहरीली, SP ने किया आगाह

November 9, 2023 2104 0 -2


कैथल (रमन सैनी) पुलिस अधीक्षक उपासना ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि देशी शराब जिसका बैच नंबर 16 नवम्बर 2021 ओएसिस ओवरसीज डिस्टिलरी द्वारा निर्मित ब्रांड माल्टा की देशी शराब का सेवन ना करे। यह शराब जहरीली हो सकती है। आमतौर पर देखा जाता है कि शराब के आदि व्यक्ति शराब की बोतल पर उसका बैच नम्बर, उसकी वैध तिथि व असली / नकली का फर्क ना देखते हुए उसका सेवन कर लेते है, जिससे की वो अपने जीवन को तो संकट में डालते ही है साथ में अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर देते है।

फोटोः कैथल SP उपासना

उन्होने कहा की इस प्रकार की शराब जहरीली हो सकती है इसके सेवन से बचें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बैच नम्बर 16 नवम्बर 2021 ओएसिस ओवरसीज डिस्टिलरी द्वारा निर्मित ब्रांड माल्टा की देशी अवैध शराब कही भी आपको बिकती हुई पाई जाती है तो उसकी सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना या कन्ट्रोल रूम को सूचित कर एक जिम्मेवार नागरिक की जिम्मेदारी का निर्वहन करे। एसपी ने कहा सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि अपने-अपने क्षेत्र में इस बैच की अवैध शराब की कही भी बिक्री होती हो तो संबंधित के खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये।


Tags: Brands should not consume local liquor of Malta, deshi brand malta daaru, kaithal sp upasana yadav, malta daaru is dangerous, there may be stock: SP Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!