नाबालिग लड़की से रेप, वेश्यावृ​त्ति व ब्लैकमेलिंग करने वाले दोनों युवक रिमांड पर

February 23, 2025 2383 0 0


कैथल, 23 फरवरी (रमन सैनी) नाबालिग लड़की से रेप करने, ब्लैकमेल व उससे वेश्यावृ​त्ति करवाने वाले दोनों युवकों को सिटी पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपी प्रदीप क्योड़क का एक दिन का व दूसरे आरोपी गांव सिणंद निवासी बलिंद्र का 2 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया था। एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि आरोपी प्रदीप क्योड़क से रिमांड के दौरान नकदी बरामद कर ली गई है। वहीं दूसरे आरोपी बलिंद्र से रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ कर रही है। उससे पुलिस को कुछ कागजात व नकदी बरामद करनी है। एस.एच.ओ. ने बताया कि आरोपी प्रदीप को आज दोबारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं बलिंद्र का कल रिमांड पूरा होगा और उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

देहव्यापार का करवाते थे धंधा

बता दें कि एक शहर निवासी एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को ​शिकायत में बताया कि एक दिन वह जवाहर पार्क कैथल में बैठी थी। इस दौरान उसके पास बलिंद्र आया और उसको अपनी बातों में लेकर उसे काम दिलवाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए। एक दिन आरोपी उसे करनाल रोड​ बने एक RN होटल में ले गया। जहां पर आरोपी बलिंद्र निवासी गांव सिणंद व उसके दोस्त प्रदीप निवासी गांव क्योड़क ने रेप किया और उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने बताया कि आरोपी उससे देहव्यापार का धंधा भी करवाते थे और फिर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे भी वसूलते थे। इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि पुलिस ने दोनों पर रेप व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की थी और दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया था। जहां से एक आरोपी का रिमांड पूरा होने पर उसे जेल में भेज दिया है। वहीं एक आरोपी स्वयं को वकील भी बताता था। बताया जा रहा है कि वह वकील नहीं है और अभी पढ़ाई कर रहा है।


Tags: Both the youths involved in raping, prostitution and blackmailing a minor girl are on remand Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!