कैथल (रमन सैनी) एक महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले की जांच थाना साइबर क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला जींद के डाहोला निवासी सोनु को गिरफ्तार कर लिया गया।
फोटो : विडियों वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये हड़पने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में
एक महिला की शिकायत अनुसार उसकी स्नैपचैट पर सोनू के साथ जान पहचान हुई थी। इसके बाद उनकी बातें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी होने लगी थी। आरोपी ने उसको अपनी बातों में फंसाकर वीडियो कॉल करके उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर पैसों की मांग करने लगा। जिससे उसने आरोपी को पैसे देने शुरु कर दिये। उसके बाद आरोपी उसे धमकी देकर कहने लगा कि अगर उसने उसे पैसे देने बंद कर दिए तो इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसके बाद दूसरे आरोपित अजय ने भी उसके वाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेज दी। वह भी उससे पैसे मांगने लगा और पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। दोनों आरोपित मिलकर उससे 14 लाख 40 हजार रुपये हड़प चुके थे। पैसे देने के बाद भी उसे बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज कर लिया गया। मामले में पहले ही आरोपी गांव सतराणा जिला पटियाला पंजाब निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार करके जेल में भेजा जा चुका है। आरोपी सोनू का मंगलवार को न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply