आचार संहिता लगने से पहले BJP खेलेगी बड़ा दांव! 16 फरवरी को एम्स का शिलान्यास करेंगे PM मोदी, लंबा इंतजार होगा खत्म

February 8, 2024 294 0 1


कैथल (रमन सैनी) लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आखिरकार रेवाड़ी में बनने वाले देश के 22वें एम्स का शिलान्यास हो जाएगा। 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी नींव रखेंगे। PM का दौरा फाइनल होते ही प्रदेश सरकार की तरफ से भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री के आगमन से पहले जल्द ही रेवाड़ी का दौरा भी करेंगे। एम्स के शिलान्यास के साथ ही बड़ी रैली करने की तैयारी है। गौर रहे कि  25 जनवरी को सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने एम्स की साइट का निरीक्षण भी किया था।

पिछले साल 30 दिसंबर को फाइनल हो गया था टेंडर
माजरा एम्स का टेंडर पिछले साल 30 दिसंबर को फाइनल हो गया था। इसके बाद से ही लगातार एम्स के शिलान्यास की संभावनाएं तलाशी जाने लगीं थी।

2015 में हुई थी एम्स की घोषणा
कस्बा बावल में जुलाई 2015 में आयोजित रैली के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मनेठी गांव में एम्स बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए मनेठी की पंचायत की तरफ से 210 एकड़ से ज्यादा जमीन दी गई। कई साल ये घोषणा फाइलों में ही अटकी रही। करीब 1 साल तक मनेठी के ग्रामीणों ने एम्स के लिए संघर्ष किया। उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा की थी, लेकिन इसी बीच वन सलाहकार समिति की तरफ से मनेठी की जमीन को वन क्षेत्र बताते हुए उस पर आपत्ति लगा दी गई।

लगभग 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

रेवाड़ी में एम्स के बनने के बाद यहां के लोगों को खासकर रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, रोहतक, झज्जर, मेवात, पलवल व फरीदाबाद समेत राजस्थान के अलवर आदि जिलों को भी इसका फायदा मिलेगा। एम्स में प्रत्यक्ष रूप से करीब 3000 और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत हरियाणा को केंद्र सरकार की ओर से सौगात मिलेगी। एम्स 750 बिस्तरों का अस्पताल होगा।


Tags: BJP will play a big gamble before the implementation of the code of conduct! PM Modi will lay the foundation stone of AIIMS on February 16, haryana latest news, haryana rewari AIIMS, PM Modi in rewari AIIMS, the long wait will end Categories: Charkhi Dadri, hisar, nuh, rewari, rohtak, sirsa, कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!