National Highway पर अनोखे अंदाज में मनाया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का जन्मदिन

October 23, 2023 206 0 0


कैथल (रमन सैनी) भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं ने सोमवार को पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया। नेशनल हाईवे 152 डी पर केक काटा और वहीं पर प्रदेशाध्यक्ष को खिलाकर बधाई भी दी। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ चंडीगढ़ से झज्जर जा रहे थे। यह जानकारी लगते ही सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी, जिला अध्यक्ष रवि बतान, पार्षद फूल सिंह, गुरनाम मलिक, राकेश पुरोहित, जिला परिषद सदस्य सचिन सहित कई पार्टी नेता व कार्यकर्ता पहुंच गए। गांव मुस्तापुर के समीप ही उनकी गाड़ी रूकवाई और फिर हाईवे पर ही केक काट कर खिलाया तो सभी ने एक दूसरे को बधाई भी दी।

इस दौरान सांसद नायब सिंह, विधायक सुभाष सुधा व पूर्व विधायक पवन सैनी ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ एक दूरगामी सोच के सुलझे हुए नेता हैं, जिन्होंने भाजपा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। भाजपा संगठन को इकट्ठा रख भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया है। आज प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड के नेतृत्व में उन्नति की ओर अग्रसर है।


Tags: #mp nayab saini, BJP State President O.P. Dhankar's birthday celebrated in a unique style, cake cut on National Highway, op dhankhar, op dhankhar birthday party national highway, op dhankhar bjp leader haryana birthday Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!