BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के काफिले का एक्सीडेंट, आपस में टकराईं गाड़ियां

February 14, 2025 984 0 0


कैथल (रमन सैनी) करनाल में कर्ण लेक के नजदीक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के काफिले का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के काफिले में लगी 3 से 4 एस्कोट गाड़ियां टकराई। हादसे में सभी लोग सुरक्षित है। वहीं, हादसा किस तरह से हुआ इस बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी प्राप्त नही हुई है। जानकारी के अनुसार ये हादसा उस वक्त हुआ जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कर्ण कमल में प्रेसवार्ता के लिए पहुंच रहे थे लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि हमारे आगे जो गाड़ी चल रही थी वो गाड़ी टकराई थी, जिसके बाद आपस मे गाड़िया टकराई है। वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद थाना सदर प्रभारी विष्णुमित्र ने बताया अचानक हादसा हो गया चार गाड़िया आपस में टकराई है पुलिस की गाड़ी कोई वीआईपी गाड़ी थी फिलहाल सभी लोग ठीक है।


Tags: BJP state president Mohan Lal Badauli's convoy met with an accident, two vehicles collided with each other Categories: karnal, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!