कैथल (रमन सैनी) हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और फेमस सिंगर रॉकी मित्तल के लिए मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कसौली थाना में उनके और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान हरियाणा निवासी के रूप में हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला का आरोप है कि लगभग डेढ़ साल पहले, मोहनलाल बडौली और रॉकी मित्तल ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था, लेकिन इसके बदले उन्होंने उसके साथ दुराचार किया. उधर, महिला का कहना है कि दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बनाई.
कसौली में दर्ज की शिकायत में पीड़िता का कहना है कि मैं अपनी सहेली के साथ रहती थी और सोनीपत के रहने वाले अमित के पास करीब 2 साल से नौकरी करती थी. अमित का ऑफिस नेताजी सुभाष पेलैस में था. उन्होंने शिकायत में बताया कि 3 जुलाई 2023 को मैं अपनी दोस्त और अमित के साथ हिमाचल घूमने आई थी. वहां पर हम सोलन के एक होटल में रुके थे. शाम को हम घूम रहे थे. इसी दौरान 2 व्यक्ति मिले, जो वहीं रुके हुए थे. उन दोनों की मेरी और मेरी दोस्त के साथ बातचीत शुरू हो गई, जिसमें से एक मोहनलाल बडौली जो अपने आपको को बीजेपी नेता बता रहा था और दूसरी रॉकी मित्तल खुद को सिंगर बता रहा था. दोनों बात करते-करते हमें कमरे में ले गए और बोले बैठ कर बात करते हैं.
उसके बाद उसने पीड़िता को अपनी एलबम में एक्ट्रेस का रोल देगा और मोहनलाल बडौली ने कहा कि तुम्हें सरकारी नौकरी दिलवा दुंगा. मेरी पहुंच काफी ऊपर तक है. इसके बाद दोनों ने जबरन शराब पिलाई और छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और बाद में दोनों ने मेरे साथ जबरदस्ती रेप की वारदात को अंजाम दिया. साथ में उन्होंने मेरी फोटो और वीडियो भी बना दी.
मूलरूप से कैथल जिले के रहने वाले रॉकी मित्तल ने 2014 में पीएम मोदी के प्रचार किया था। 2019 में रॉकी मित्तल ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और भूपेंद्र हुड्डा पर विवादित गाने बनाए थे. एक और सुधार सेल के चेयरमैन के तौर पर रॉकी मित्तल कहीं भी छापेमारी को पहुंच जाते थे. कई बार उनकी छापेमारी ने सरकार को पसोपेश में डाल दिया था. वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे
और रणदीप सुरजेवाला, भूपेंदर हुड्डा और राहुल गाँधी के समर्थन में कई गीत लिखे और गाये थे
Leave a Reply